Bihar. बिहार फार्मेसी काउंसिल के गठन का काम शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। काउंसिल के रिक्त पदों पर शुक्रवार को निर्वाचन होगा । इसमें काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और रजिस्टर का चुनाव किया जाएगा। शुक्रवार के सुबह को काउंसिल के  प्रभारी रजिस्टर सह औषधि नियंत्रक द्वारा काउंसिल के अध्यक्ष के चुनाव की बैठक बुलाई गई है। काउंसिल के पूर्ण गठन नहीं होने के कारण फार्मेसी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का निबंध कार्य लगभग था पड़ा हुआ है।

अब काउंसिल के गठन होने के साथ ही फार्मेसी करने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होना आरंभ हो जाएगा । उनको नौकरी पाने या अपना स्वरोजगार करने में भी किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी । फरवरी 2022 से ही निबंध का कार्य ठप था पड़ा हुआ है । इसके कारण करीब 15000 से अधिक फार्मेसी के छात्र-छात्राएं 2 साल से प्रभावित हैं । अब नए काउंसिल के गठन के साथ ही न सिर्फ फार्मेसी के छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा बल्कि पुराने फार्मासिस्टों का रजिस्ट्रेशन का नवीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव कराया गया था । इसके सदस्यों का निर्वाचन 2 साल पहले हो चुका था लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ रजिस्टर का चुनाव नहीं किया गया था।

Spread the love