BIHAR. सुप्रसिद्ध पत्रकार सुरेंद्र किशोर बिहार के पहले ऐसे पत्रकार हैं जिनको राष्ट्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है. राष्ट्रपति की ओर से शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उनके आवास पर जाकर पद्मश्री पुरस्कार भेंट की . पत्रकार सुरेंद्र किशोर को भाषा, शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जिलाधिकारी ने लब्धप्रतिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
सुरेंद्र किशोर उन विरले पत्रकारों में शामिल हैं जिन्होंने ताउम्र सादगी में पत्रकारिता का धर्म निभाया. वह जनसत्ता में प्रखर पत्रकार स्व प्रभाष जोशी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे. उन्होंने अपनी लेखनी को कभी दांव पर नहीं लगने दिया. वर्तमान में सुरेंद्र किशोर देश के कई नामी गिरामी अखबारों में कॉलम लिखते हैं. आज भी उनकी सक्रियता पत्रकारों का मार्गदर्शन करती है.