PATNA. गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने गये 17 श्रद्धालु गंगा नदीं में डूब गये जबकि चार अभी तक लापता हैं.  डूबनेवालों में 13  लोगों को बचा लिया गया है. यह हादसा पटना जिला के बाढ़ के पास गंगा नदी में हुआ है. रविवार की सुबह में बाढ़ के उमाशंकर घाट पर हुए हादसे के बाद पूरा प्रशासन गोताखोरों के साथ बचाव कार्य में जुट गया है.

पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड के मतली गांव के रहनेवाले 17 लोग गंगा स्नान करने बाढ़ के उमाशंकर घाट पर गये थे. इसमें डूबनेवाले 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 60 वर्षीय अवधेश कुमार, 65 वर्षीय हरेंद्र प्रसाद, 30 वर्षीय नीतीश कुमार और 45 वर्षीय स्व विजय प्रसाद की पत्नी  को लेकर बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ के 12 सदस्य, दो नाव के साथ और एनडीआरएफ के 30 सदस्य चार नाव के साथ लगाये गये हैं.

Spread the love