
सरकार देगी सस्ती बिजली: 2 करोड़ 13 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा राहत अनुदान
बिहार की राज्य सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली पर करीब 16 हजार करोड़ रुपये का अनुदान देने का फैसला किया है। यह अनुदान इस वित्तीय वर्ष में राज्य के 2 करोड़ 13 लाख ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें कुल 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकार हर महीने 1332.92 करोड़ रुपये बिजली के बिल पर देगी, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली दरें पहले से कम चुकानी होंगी।
किसको-कितना फायदा?
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत बिजली अब सिर्फ 1 रुपये 97 पैसे प्रति यूनिट में मिलेगी।
ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए अब एक ही दर होगी – 2 रुपये 45 पैसे प्रति यूनिट। पहले यहां दो दरें लागू थीं, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। इससे 40 पैसे प्रति यूनिट की सीधी बचत होगी।
शहरी उपभोक्ताओं के लिए
पहले 100 यूनिट तक: 4 रुपये 12 पैसे प्रति यूनिट
100 यूनिट से अधिक: 5 रुपये 52 पैसे प्रति यूनिट
सरकार कितना अनुदान देगी?
कुटीर ज्योति योजना: ₹1824 करोड़
ग्रामीण उपभोक्ता: ₹4430 करोड़
शहरी उपभोक्ता: ₹1868 करोड़
कुल अनुदान: ₹8130 करोड़ (घरेलू बिजली के लिए)
इसके अलावा सरकार ने तय किया है कि यह अनुदान की राशि रिजर्व बैंक के जरिए सीधे एनटीपीसी लिमिटेड को दी जाएगी ताकि बिजली कंपनियों को समय पर भुगतान हो सके और सेवा में कोई रुकावट न आए।
कुल मिलाकर
इस फैसले से गांव और शहर दोनों के लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी और हर महीने के बिजली बिल में राहत महसूस होगी। सरकार का कहना है कि यह कदम आम आदमी की जेब पर बोझ कम करने और ऊर्जा के समान वितरण की दिशा में बड़ा प्रयास है।