BIHAR. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह बिहार विधान परिषद में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद विधान परिषद के सदस्य बने  थे. उनकी सदस्य पद से त्यागपत्र देने के बाद विधान परिषद सभापति और तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का पद रिक्त हो गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में देवेश चंद्र ठाकुर बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. लोकसभा सदस्य होने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया है. ठाकुर अब जदयू के सांसद हैं. वे एक अनुभवी नेता है. पहले उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में बिहार सरकार में अपनी सेवा दे चुके हैं. उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.

Spread the love