Bihar. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है । चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद अब सरकार नई योजनाओं की स्वीकृति देगी। यह माना जा रहा है कि 80 दिनों के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में रोजगार को लेकर कई निर्णय लिए जा सकते हैं
बिहार सरकार की अंतिम कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को हुई थी। इसके बाद सरकार की सभी नई विकास योजनाएं पर विराम लग गया था। अब सरकार फिर अपने पटरी पर लौट आई है और सभी विभागों में तेजी से कम होने लगा है । यह माना जा रहा है कि कल की कैबिनेट में कई विभागों की नई योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी