
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने बिहार के युवाओं का पलायन और बेरोजगारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा कर दिया. पायलट ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा और नरेंद्र मोदी से राज्य के युवाओं को लेकर बारगेनिंग करने में चूक कर दी. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के समर्थन से केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव में समर्थन ही करना था तो इसकी कीमत मांग लेते. पार्टी के लिए न सही बिहार के 20 लाख बेरोजगारों के लिए नौकरी मांग लेते. तब केंद्र की सरकार का समर्थन करते. ऐसा करने में मुख्यमंत्री चूक कर गये.
पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए
युवा कांग्रेस का पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पटना आये थे. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है. नीतीश कुमार के समर्थन से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है. अभी तक दिल्ली की केंद्र सरकार ने बिहार के नौजवानों को कितनी नौकरी दी है? यहां के नौजवान पलायन कर रहे हैं. पूरे देश में जाकर रोजगार ढूंढते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार केंद्र सरकार को चैलेंज किया था. अब क्या मुख्यमंत्री केंद्र से बिहार के नौजवानों के लिए 20 लाख नौकरी की मांग करेंगे?
तेजस्वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के सवाल को टाल दिया
सचिन पायलट शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बिहार विधानसभा चुनाव होनेवाला है. महागठबंधन के नेता के नाम को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर उनका जवाब था कि चुनाव के बाद सभी नेता बैठकर मुख्यमंत्री का चुन लेंगे. राजद की दावेदारी कि तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई में चुनाव लड़ा जायेगा, उनका कहना था कि कांग्रेस गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी. यह स्पष्ट है. पर नेता का चुनाव परिणाम आने के बाद होगा. पायलट कन्हैया की कुमार के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के समापन के पूर्व अपना समर्थन दे के लिए बिहार में थे. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा राज्य और राज्य के बाहर के नौजवानों को 12 लाख नौकरी और 35 लाख रोजगार के दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
कांग्रेस के कई नेता थे उपस्थित
प्रेस कांफ्रेंस को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानमंडल दल के नेता डा शकील अहमद खां, पार्टी नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु, एनएसयूआइ के अरुण चौधरी ने संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व विधायक हरखू झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार रौठौड़, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेता उपस्थित थे.