बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर गाड़ियों के दौड़ने की स्पीड अब चौगुनी हो जायेंगी. राजधानी पटना की सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ जल्द ही हल्का होने जा रहा है. शहर के ऐतिहासिक अशोक राजपथ पर पहली बार गाड़ियां तीन परतों में दौड़ेंगी. राज्य के पहले डबल-डेकर फ्लाईओवर को 11 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को समर्पित करेंगे. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निरीक्षण के बाद इसकी जानकारी दी.

मंत्री ने किया निरीक्षण

मंत्री ने बताया कि 422 करोड़ की लागत से बन रहे इस डबल-डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य में तेजी से जुटा हुआ है. इस पर तीन लेयर में गाड़ियां दौड़ेगी जिससे शहर को बड़ी राहत मिलेगी. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना के अत्यधिक व्यस्त इलाकों में शुमार अशोक राजपथ पर यह फ्लाईओवर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम करेगा. इसके पूर्ण होते ही राजधानी को तीन-लेयर ट्रैफिक सिस्टम की सुविधा मिलेगी . जिसमें मेट्रो, डबल डेकर और ग्राउंड लेवल की सड़क शामिल है.

कहां पर क्या होगा

उन्होंने बताया कि पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक 1.45 किलोमीटर लंबे निचले डेक (टियर-1) और कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर लंबे ऊपरी डेक (टियर-2) का काम पूरा हो चुका है. साथ ही सर्विस रोड का 90 प्रतिशत कार्य भी सम्पन्न हो चुका है. फ्लाईओवर को जेपी गंगा पथ (पटना रिवर फ्रंट रोड) से कृष्णा घाट के माध्यम से जोड़ने की योजना है. इससे गांधी सेतु और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक और सुगम रास्ता मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह डबल-डेकर फ्लाईओवर पटना विश्वविद्यालय, साइंस कॉलेज, पीएमसीएच और अशोक राजपथ के आसपास रहने वाले छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों और आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आयेगा.

पटना मेट्रो से भी जुड़ेगा

यह प्रोजेक्ट पटना मेट्रो रेल, बाकरगंज नाला पर सड़क निर्माण और पीएमसीएच में प्रस्तावित मल्टी-लेवल पार्किंग के साथ समन्वित रहेगा. बिहार का यह दूसरा डबल-डेकर फ्लाईओवर (पहला छपरा में है) अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है. इसका ऊपरी डेक गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की दिशा में यातायात के लिए होगा. निचला डेक पटना कॉलेज से गांधी मैदान की ओर यातायात को संभालेगा. साइंस कॉलेज से लेकर कारगिल चौक तक बन रहे इस बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ विभागीय सचिव डा संदीप कुमार आर पुदकलकट्टी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Spread the love