सन ऑफ मल्लाह के नाम से पहचान बनानेवाले वीआइपी के नेता मुकेश सहनी को जदयू के मंत्री ने पार्टी में आने का न्योता दिया है. जदयू कोटे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने वीआइपी नेता को कहा कि अगर वह एनडीए में आना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. इधर मुकेश सहनी ने अपने एक्स हैंडल पर अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल लिया है. इससे उनके बारे में और राजनीतिक कयास तेज हो गया है.
स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले मुकेश सहनी ने अपने एक्स के प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाया है. इसके साथ ही उनकी पार्टी वीआइपी और उसका चुनाव चिह्न लेडी पर्स भी लगाया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने सहनी को ऑफर देते हुए कहा कि वह अगर एनडीए में आते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा दिल है. उनका एनडीए में स्वागत किया जायेगा.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में मुकेश सहनी राजद नेता तेजस्वी प्रसाद के साथ पूरा चुनाव कैंपेन साथ-साथ किया था. इसके पहले वह एनडीए के हिस्सा भी रह चुके हैं. एनडीए ने उनको विधान परिषद की सीट ही नहीं दिया बल्कि उनको नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था. राजनीति में अब यह चर्चा का विषय है कि मुकेश सहनी का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा.
मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद उनके घर जाकर एनडीए के भी कई नेताओं ने भेंट की थी.