नडीए ने ललन प्रसाद को विधान परिषद उप चुनाव का प्रत्याशी बनाया है. यह सीट राजद के डा सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करने के बाद रिक्त हुई हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार (7 जनवरी)  को इसकी घोषणा की. एनडीए नेताओं की उपस्थिति में प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गयी. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल और हम के नेता अनिल कुमार उपस्थित थे.

नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है आरंभ

बिहार विधान परिषद की रिक्त सीट को लेकर छह जनवरी (सोमवार) को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया. दूसरे दिन एनडीए प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गयी है. अभी तक इंडिया ब्लॉक या राजद की ओर से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.

विधायक करेंगे नये सदस्य का चुनाव

विधान परिषद की खाली इस सीट पर विधानसभा के विधायकों द्वारा मतदान किया जायेगा.  आवश्यक होने पर 23 जनवरी को मतदान कराया जायेगा.

आयोग ने नियुक्त किया आरओ

भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद उप चुनाव संपन्न कराने के विधानसभा की संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. आयोग ने बिहार विधानसभा के निदेशक अमलेंद्र प्रसाद महतो को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है.

राजद के सदस्य की रद्द हुई थी सदस्यता

विधान परिषद की रिक्त सीट राजद के सदस्य डा सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद रिक्त हुई है. उनका कार्यकाल 28 जून 2026 तक था . उनकी सदस्यता 27 जुलाई 2024 को समाप्त कर दी गयी थी.
Spread the love