केंद्र सरकार ने बिहार में गंगा नदी पर एक नये रेलपुल का तोहफा दिया है. इस पुल से न सिर्फ उत्तर और दक्षिण बिहार के लोगों के बीच आवागमन आसान होगा बल्कि इससे  नेपाल से नार्थईस्ट तक के लोग फायदा उठा सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किये गये इस नये रेल पुल की जानकारी दी.

भागलपुर कहलगांव में गंगा पर प्रस्तावित विक्रमशिला- कटारिया रेल पुल परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. श्री वैष्णव ने बताया कि  यह परियोजना 26  किलोमीटर से लंबी होगी. गंगा पर बनने वाले इस पुल के निर्माण पर कुल 2549 करोड रुपए खर्च होंगे.  योजना 2029- 2030  तक तैयार होगी.

गंगा नदी पर पूर्व से निर्मित पुलों की क्षमता का पूरा उपयोग किया जा चुका है. इसको देखते हुए नये रेल पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.  नया ब्रिज  बिहार और झारखंड के साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को भी  जोड़ेगा. इसके निर्माण के बाद देश में  एक नया कनेक्टिविटी का कॉरिडोर बनेगा.
बिहार के भागलपुर के कहलगांव में गंगा नदी पर विक्रमशिला-कटोरिया को जोड़नेवाला रेल पुल परियोजना का निर्माण किया जाएगा.  गंगा नदी पर  2.44 किलोमीटर डब्बल लाइन नया मेगा ब्रिज बनेगा. फिलहाल में मुंगेर स्थित राजेंद्र सेतु को ध्यान रखते हुए गंगा के डाउनस्ट्रीम में नये पुल का निर्माण किया जायेगा. पुला का डिजाइन इस तरह से किया गया है कि कोई भी ट्रेन पुल पार करने के बाद  अपने डेस्टिनेशन तक जा सके.  दोनों तरफ वाई कनेक्शन दिए गए हैं.  इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 22 लाख मानव दिवस का सृजन भी किया जाएगा. साथ ही 95 करोड़ किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी  जो 3 करोड़ 80 लाख पेड़ लगाने के बराबर होगा,
Spread the love