बिहार के गोपालगंज जिले में करोड़ो रूपये मूल्य का रेडियोएक्टिव पदार्थ की जब्ती की गयी है. जब्त किये गये पदार्थ को कैलिफोर्नियम रेडियोएक्टिव पदार्थ बताया जा रहा है. बिहार की एसटीएफ, डीआइयू, एसओजी-7 और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी करते हुए इसे जब्त किया गया है. इस धंधे में लिप्त तस्करी करनेवाले तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनसे एक बाइक और चार मोबाइल भी गिरफ्तार किया गया है.

तस्करी के इस धंथे को लेकर एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कार्रवाई की गयी. बिहार पुलिस ने इसको तस्करी के जब्त कैलिफोर्नियम पदार्थ की जांच के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी को सूचित किया है. एटोमिक एनर्जी की टीम को जांच के लिए एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ बरामद किया गया है.

Spread the love