संवाददाता,पटना
शिक्षक की नौकरी की चाहत रखनेवाले युवा-युवतियों को बिहार में सुनहरा अवसर मिल गया है. अब उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश,राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित देश के किसी भी राज्य के युवा-युवती बिहार में शिक्षक की नौकरी का आवेदन कर सकते हैं. बिहार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर सभी सीटें पूरे देश के युवाओं के लिए खोल दिया है. इस संबंध में सरकार ने कैबिनेट में निर्णय ले लिया है.
राज्य सरकार ने बिहार में देश के हर राज्य के युवाओं के लिए विद्यालय अध्यापक बनने का अवसर खोल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति में अब देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया गया. अब देश भर के अभ्यर्थी आवेदन कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. पहले बिहार में शिक्षक बनने के लिए राज्य के नागरिकों को ही अवसर मिलता था. कैबिनेट द्वारा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त )(संशोधन) नियमावली 2023 की स्वीकृति दे दी गयी है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर सहमति दी गयी. इसमें अध्यापक नियमावली में संशोधन भी शामिल है. अब अन्य राज्यों के युवाओं को भी अध्यापक बनने का मौका मिलेगा.