क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा बने स्टेट स्वीप आइकॉन

चुनावी जागरूकता की दिशा में बिहार को अब सिनेमा की दुनिया से नया संबल मिलने जा रहा है। राज्य निर्वाचन विभाग ने चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अभिनेत्री नीतू चंद्रा को स्टेट स्वीप आइकॉन नामित किया है। भारत निर्वाचन आयोग से इस मनोनयन को औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है।

राज्य में स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत मतदाता शिक्षा और भागीदारी को लेकर चलाए जा रहे अभियानों को अब ये दोनों सितारे और मजबूती देंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, अभिनेता झा और अभिनेत्री चंद्रा विभिन्न माध्यमों के जरिये वोटरों को जागरूक करेंगे और लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाएंगे।

महत्वपूर्ण हस्तियां जिसे युवा सुनते है

स्वीप कार्यक्रम का मकसद राज्य भर में मतदाताओं खासकर युवाओं, महिलाओं और पहली बार वोट डालने वालों को जागरूक करना है। ऐसे में फिल्मी सितारों की भागीदारी से इस अभियान को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

निर्वाचन विभाग ने भरोसा जताया है कि इन दोनों लोकप्रिय हस्तियों की सक्रिय भागीदारी से मतदाता जागरूकता का संदेश समाज के हर वर्ग तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगा।

जिलो में बनाये गये आइकॉन

विधानसभा चुनाव 2025 मे मतदाता जागरूकता को ध्यान मे रखते हुए जिला आइकॉन का चुनाव किया जा रहा है. इसी दिशा मे भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार राज्य के सभी जिलों में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला आइकॉन की नियुक्ति की गयी है. हर जिलों में दो-दो आइकॉन की नियुक्ति की गयी है. इसमें एक आइकॉन दिव्यांग मतदाताओं की जागरुकता के लिए नियुक्त किया गया है.

74 आइकॉन को सौपी गयी है जिम्मेवारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को राज्य के सभी जिलों से पहले ही 74 आइकॉन की सूची प्राप्त हो गयी थी. इसके अलावा 10 जिलों में अतिरिक्त आइकॉन के नामों की स्वीकृति दी गयी है. जिलों द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार जिला आइकॉन में कोई सा-रे-गा-मा-पा का प्रतिभागी है तो कोई बॉलीवुड अभिनेत्री, गायक, अभिनेता, क्रिकेटर, पारा एथलेटिक्स प्लेयर, इंटरनेशनल वुशु खिलाड़ी, तीरंदाज, एक रोटी टीम नाम से संगठन चलाकर गरीब व दरिद्रों की सहायता करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, भाला फेंकनेवाला, संगीत, नृत्य, पारंपरिक संगीत, योगा, मोटिवेशनल स्पीकर, प्लेबैक सिंगर शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के लिए नामित आइकॉन आम चुनाव 2025 तक कार्य करेंगे.

सभी की अपने क्षेत्र मे हैं पहचान

इनके कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी अवधि का विस्तार किया जायेगा. इसके पहले राज्य के 37 जिलों में दो-दो आइकॉन की नियुक्ति की गयी है. पहले नियुक्ति किये गये उत्कृष्ट काम करनेवाले नामचीन चेहरों में हिंदी सिनेमा के लेखक और निदेशक, कत्थक डांसर, हॉकी प्लेयर, सिंगर, रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संगीत कला रत्न अवार्डी, वॉलीवुड एक्टर, पर्वतारोही प्रशिक्षक, एयर राइफ शुटिंग चैंपियन, पत्रकार, भोजपुरी फिल्म स्टार, टीवी एक्टर, प्रधान शिक्षक, इंटरनेशनल क्रिकेटर, स्थानीय गायक, लोक गायक है.
Spread the love