मतदाता सूची से हो सकते हैं बाहर!

बिहार में मतदाता सूची को लेकर जारी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ने चौंकाने वाले आंकड़े सामने आया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किये जा रहे इस सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि अभी तक राज्य के 71 लाख से अधिक मतदाता ‘गायब’ हैं, जिनकी न तो पुष्टि हो पायी और न ही उनका वर्तमान पता मिल पाया.

दो बार का हो चुका है बीएलओ का दौरा

दो दौर के घर-घर किए गए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सर्वे में सामने आया है कि कुल मतदाताओं का 9.02 प्रतिशत भाग सूची से बाहर हो सकता है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन नामों को एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची से हटा दिया जायेगा.

क्या कहती है रिपोर्ट ?

35.69 लाख मतदाता (4.5%) अपने पते पर नहीं मिले
12.55 लाख वोटरों (1.59%) की मृत्यु हो चुकी है
17.37 लाख (2.2%) स्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर चले गए हैं
5.76 लाख मतदाताओं (0.73%) के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं
54 लाख वोटरों का भविष्य अभी भी अधर में
सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 54 लाख (6.85%) मतदाताओं का पुनरीक्षण लंबित है. ये वो वोटर हैं जिनका गणना फार्म अब तक नहीं लिया गया है. वर्तमान में राज्य में कुल 6 करोड़ 99 लाख 92 हजार 926 वोटर दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश के फॉर्म जमा हो चुके हैं और उनका नाम आगामी ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल रहेगा.

राजनीतिक प्रभाव और सवाल

इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का सूची से बाहर होना न सिर्फ प्रशासनिक चिंता का विषय है, बल्कि आगामी चुनावों में इसका राजनीतिक असर भी पड़ सकता है. क्या ये लापरवाही है या जनसंख्या में हो रहा बड़ा बदलाव? क्या प्रवास, शहरीकरण और मृत्यु दर में वृद्धि इसका कारण हैं या सर्वेक्षण में खामियां हैं ?

आगे क्या ?

भारत निर्वाचन आयोग की इस रिपोर्ट के बाद अब सभी राजनीतिक दल और नागरिक संगठनों की नजर एक अगस्त को आने वाली प्रारूप सूची पर टिकी होगी. वहीं, आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है कि उनका नाम मतदाता सूची में बरकरार है या नहीं.

क्या आपका नाम भी लिस्ट से हट सकता है ?

अगर आपने:

हाल ही में घर बदला है
किसी सरकारी कर्मचारी से संपर्क नहीं किया
अपना वोटर कार्ड अपडेट नहीं करवाया
तो हो सकता है कि आपका नाम भी वोटर लिस्ट से हट जाए.
अब आपको क्या करना चाहिए?
जल्दी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें
वेबसाइट पर जाएं
अगर नाम नहीं है या कोई गलती है
फॉर्म 6 भरें (नाम जोड़ने के लिए)
फॉर्म 7 भरें (गलत नाम हटाने के लिए)
अपने बीएलओ से संपर्क करें
वो आपके एरिया के स्कूल, पंचायत भवन या सरकारी दफ्तर में मिल सकते हैं।

याद रखें:

वोट देना आपका अधिकार है, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम रहना जरूरी है! अगर आप चाहते हैं कि अगली बार चुनाव में वोट डालें, तो आज ही अपना नाम जांच लें, नहीं तो हो सकता है, चुनाव वाले दिन आपको कह दिया जाये “माफ कीजिए, आपका नाम सूची में नहीं है !” 
Spread the love