पटना. बिहार में लोकसभा का चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को कराया जायेगा. तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इसमें सुपौल लोकसभा क्षेत्र जो कोसी के क्षेत्र में आता है वहां पर मतदान को लेकर काफी चुनौती है. पोलिंग पार्टी को बूथ तक पहुंचने के लिए सड़क से कोई रास्ता नहीं है. दियारा क्षेत्र में बसे मतदाताओं के मतदान कराने के लिए नावों का सहारा लिया जाता है. अभी तक हर गांव तक पहंचने के लिए सड़क नहीं बन पायी है. अगर सड़क बनती भी है तो वह कोसी की त्रासदी में समाप्त हो जाती है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान का काम शुरू हो जायेगा. इन पांच लोकसभा क्षेत्र में हैं कुल 9848 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. तीसरे चरण के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महिषी विधानसभा में 107 बूथों पर मतदान शाम चर बजे तक होगा. महिला विधानसभा की शेष 207 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक कराया जायेगा. इसी तरह से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 60 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक होगा जबकि इसी विधानसभा की शेष 299 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा. मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. मतदान में किसी प्रकार की शिकायत को लेकर टेलीफोन नंबर 0612-2217601 और 0612-2217602 पर दर्ज कराया जा सकता है. इसी प्रकार से फैक्स नंबर 0612-2217597 पर भी शिकायत भेजी जा सकती है.

तीसरे चरण में कुल 54 प्रत्याशी हैं जिनमें तीन महिला प्रत्याशी जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी है. इस चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं , जबकि 21 प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं. 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है. इनमें तीन प्रत्याशी जदयू से है, एक प्रत्याशी भाजपा से और एक लोजपा (रा) पार्टी के हैं. राजद के तीन प्रत्याशी, एक वीआईवी एवं एक सीट वाम दल का उम्मीदवार मैदान में हैं. मायावती की बहुजन समाज पार्टी सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. सबसे अधिक 15 प्रत्याशी सुपौल लोकसभा क्षेत्र में हैं तो सबसे कम आठ प्रत्याशी मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में हैं. इसके अलावा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी और अररिया लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47,30,602 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 322 है. इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है.

चुनाव आयोग की ओर से सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 13 चलंत मतदान केंद्र हैं. इनमें झंझारपुर में 2037 सुपौल में 1895 अररिया में 2004 मधेपुरा में 2047 और खगड़िया में 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है.

तीसरे चरण के मतदान में 11818 बैलेट यूनिट, 11818 कंट्रोल यूनिय और 12861 वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा. इस चरण में प्रति बूथ 1001 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गयी है. तीसरे चरण में 32 बूथों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जायेगा जबकि 45 मॉडल बूथ बनाया गया है. तीसरे चरण में कुल 5039 बूथों से लाइव बेवकास्टिंग की जायेगी.

Spread the love