ट्रेन दुर्घटना – बिहार आने-जानेवाली ट्रेनों का बदला मार्ग
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के गोड़ा में हुए ट्रेन हादसे के बाद बिहार आने-जानेवाली रेलगाड़िया के रूट में परिवर्तन किया गया है. जिन ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है उसमें सहरसा – नयी दिल्ली ट्रेन को वाया बढ़नी-गोड़ा रूट पर भेजा गया है. इसी तरह से दरभंगा आनंद विहार को वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी रूट से तो मुजफ्फरपुर-आनंद विहार ट्रेन को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी रूट से भेजा जायेगा. रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस को बढ़नी-गोड़ा रूट से तो बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस को वाया बढ़नी-गोंडा रूट से भेजा जायेगा. हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस वाया बढ़नी-गोंडा से तो जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी रूट से परिचालन कराया जायेगा.