BIHAR.PATNA. दानापुर रेल मंडल की ओर से पटना जंक्शन के दोने पार्किंग एरिया को 24 घंटों के लिए सील कर दिया जायेगा. इसको लेकर मंडल ने कहा हे कि पटना जंक्शन के महावीर मंदिर छोर और करबिगहिया छोर के पार्किंग को प्रशासनिक कारणों से सील किया जायेगा. इसके कारण प्रभावित होनेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का दानापुर और राजेंद्र नगर में अतिरिक्त ठहराव किया गया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन भी जारी किया गया है.
दानापुर रेल मंडल की ओर से जारी की गयी सूचना
दानापुर रेल मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रशासनिक कारणों से पटना जंक्शन की दोनों पार्किंग सुविधा (उत्तर एवं दक्षिण छोर अर्थात महावीर मंदिर एवं करबिगहिया छोर) दिनांक 11.5.24 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 12.5.24 के रात्रि 10:00 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी. केवल दक्षिण छोर (करबिगहिया छोर) पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी. पटना जंक्शन स्टेशन से बाहर निकलने के लिए यात्रियों को करबिगहिया छोर का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है.
संभावित भीड़ के प्रबंधन के लिए की गयी व्यवस्था
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर संभावित भीड़ के प्रबंधन के लिए यात्रियों के सहायता के लिए दो हेल्पलाईन / इनक्वायरी नंबर मोबाईल नंबर 7209349777 एवं 7209342777 जारी किया गया है. यात्री नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर कल दिनांक 12.5.24 को निम्नलिखित गाड़ियों का दानापुर एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल पर पांच – पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है . इसमें दानापुर एवं राजेंद्रनगर – डाउन दिशा में गाड़ी संख्या -15657, 12328, और अप दिशा में 12317 ,03413,12367,22197,12369 तथा 12305 राजेंद्रनगर एवं दानापुर स्टेशन पर रुकेगी.
अप राजधानी एक्सप्रेस,संपुर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस का पांच-पांच मिनट का ठहरा
इसी तरह गाड़ी संख्या 12309 अप राजधानी एक्सप्रेस,12393 संपुर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस का भी दानापुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का ठहराव दिया गया है. गाड़ी संख्या 15126 पटना बनारस जनशताब्दी एक्स्प्रेस का दानापुर में पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। डाऊन दिशा की गाड़ी संख्या 03132,13006 एवं 12334 राजेंद्रनगर में पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया.
जानकारों का कहना है कि यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में आयोजित रोड शो को लेकर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना में 2014 की रैली के दौरान पटना जंक्शन से ही सिरियल बम ब्लास्ट की गयी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना जंक्शन को सील करने का निर्णय लिया गया है.