BIHAR, PATNA. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अहमदाबाद की रैली में यह कह रहे हैं कि अगर कोई कांग्रेस को वोट देगा या इंडिया गठबंधन को वोट देगा तो उसका बहुत कुछ छीन जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी कह रहे हैं कि इंडिया या कांग्रेस को वोट डालने पर दो एकड़ जमीन है तो एक एकड़ जमीन छीन ली जायेगी. आपके पास दो घर है तो एक छीन लिया जायेगा और अगर दो फ्लैट है तो एक छीन जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी यहां तक कहते हैं कि इंडिया गठबंधन को वोट डालने पर किसी के पास दो भैंस है तो उसमें से एक छीन ली जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में झूठ बोलते जा रहे हैं. उन्होंने अपना वायदा पूरा नहीं किया और झूठ बोलते जा रहे हैं.
कांग्रेस को वोट डालने पर दो भैंसों में से कैसे एक छीनी जायेगी – खड़गे
Related Posts
जमीन सर्वे में रैयतों को सरकार ने दिया राहत
180 दिनों में स्वघोषणा कर सकेंगे अगस्त 2025 तक पूरा करना है सर्वे राज्य में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के तहत रैयतों को घोषणा समर्पित करने, मानचित्र तैयार करने,…
बिहार में एक सांसद के चुनाव पर कितने खर्च होते हैं
बिहार में एक सांसद के चुनाव पर कितने खर्च होते हैं बिहार में एक सांसद के चुनाव पर आखिर कितनी राशि खर्च होती है. देश के साथ बिहार में भी लोकसभा…