डेस्क. बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह सात बजे प्रारंभ हो गयी. मतदान को लेकर हर मतदाताओं में जोश परवान चढ़ा है. पहले चरण के मतदान में बिहार की जमुई लोकसभा क्षेत्र में एक दंपत्ति मतदाताओं का मतदान सुर्खियां बटोर रहा है. जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक दुल्हन और दुल्हे ने शादी के बाद सीधे मतदान करने बूथ पर पहुंच गये हैं. दुल्हन पहली बार मतदाता बनी है. शादी के बाद दुल्हन घर से विदा होनेवाली थी. इसके पहले उसने घर की जिम्मेवारी संभालने के पहले ही अपने दायित्वों का निर्वाह किया. वह विदा होने से पहले अपने बूथ पर पति के साथ पहुंची और मतदान किया. पहली बार मतदान करने पर उसने खुशी का भी इजहार किया. पहले चरण में दुल्हा और दुल्हन के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी प्रशंसा की है. दुल्हा और दुल्हन की तस्वीर सीइओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है.
शादी कर विदा होने के पहले दुल्हन और दूल्हे ने किया मतदान
Related Posts
जमीन सर्वे में रैयतों को सरकार ने दिया राहत
180 दिनों में स्वघोषणा कर सकेंगे अगस्त 2025 तक पूरा करना है सर्वे राज्य में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के तहत रैयतों को घोषणा समर्पित करने, मानचित्र तैयार करने,…
बिहार में एक सांसद के चुनाव पर कितने खर्च होते हैं
बिहार में एक सांसद के चुनाव पर कितने खर्च होते हैं बिहार में एक सांसद के चुनाव पर आखिर कितनी राशि खर्च होती है. देश के साथ बिहार में भी लोकसभा…