डेस्क. बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह सात बजे प्रारंभ हो गयी. मतदान को लेकर हर मतदाताओं में जोश परवान चढ़ा है. पहले चरण के मतदान में बिहार की जमुई लोकसभा क्षेत्र में एक दंपत्ति मतदाताओं का मतदान सुर्खियां बटोर रहा है. जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक दुल्हन और दुल्हे ने शादी के बाद सीधे मतदान करने बूथ पर पहुंच गये हैं. दुल्हन पहली बार मतदाता बनी है. शादी के बाद दुल्हन घर से विदा होनेवाली थी. इसके पहले उसने घर की जिम्मेवारी संभालने के पहले ही अपने दायित्वों का निर्वाह किया. वह विदा होने से पहले अपने बूथ पर पति के साथ पहुंची और मतदान किया. पहली बार मतदान करने पर उसने खुशी का भी इजहार किया. पहले चरण में दुल्हा और दुल्हन के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी प्रशंसा की है. दुल्हा और दुल्हन की तस्वीर सीइओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है.
शादी कर विदा होने के पहले दुल्हन और दूल्हे ने किया मतदान
Related Posts
एनडीए ललन प्रसाद को घोषित किया विधान परिषद प्रत्याशी
नडीए ने ललन प्रसाद को विधान परिषद उप चुनाव का प्रत्याशी बनाया है. यह सीट राजद के डा सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करने के बाद रिक्त हुई हैं. जदयू…
बिहार की प्रमुख घटनाओं का संक्षिप्त विवरण
बिहार के हर जिले की प्रमुख घटनाओं और गतिविधियों का ब्यौरा सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। इन घटनाओं को जिला-वार संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है। पटना…