पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक परीक्षा 10 से 12 जून के बीच कराई जाएगी । इस चरण में 87774 शिक्षकों की भर्ती की जानी है जो 12वीं कक्षा तक के लिए होगी। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग सिटें हैं । 15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था । तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई तक जारी होगा और 40247 से अधिक पदों के लिए निकली प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की भर्ती परीक्षा भी जून में ही निर्धारित की गई है। 13 जून को प्रधान शिक्षक तो 14 जून को प्रधानाध्यापक के लिए आयोग परीक्षा लेगा। प्रधानाध्यापक पद के लिए 6064 पदों पर भर्ती होगी और प्रधान शिक्षक का रिजल्ट 18 जुलाई और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट 20 जुलाई को कैलेंडर के अनुसार संभावित किया गया है । सिमुलतला आवासीय विद्यालय में भी शिक्षकों की बहाली होनी है वहां पर 63 पद रिक्त है जिसकी भारती 23 जून को होनेवाली परीक्षा के माध्यम से की जाएगी ।इसका रिजल्ट 21 जुलाई तक आ सकता है।
जून में शिक्षक नियुक्ति की रद्द परीक्षा
Related Posts
आरक्षण पर हंगामा -अनाथ-बेसहारा बच्चों की कौन सी होगी जाति
पूरे देश में जाति और जातिगत गणना को लेकर राजनीतिक मे उफान आया हुआ है. मंडल कमीशन की घोषणा के बाद कई राजनीतिक दलों ने जाति के खेल से सत्ता…
मच्छर के एक डंक से 50 किलोग्राम बढ़ सकता है पैर का वजन
यह जानकार हैरानी हो सकती है कि मच्छर के एक डंक से मरीज के शरीर का वजन 50 किलोग्राम बढ़ सकता है. मच्छर के डंक से पीड़ित ऐसे हजारों मरीज…