डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जई मेन की जनवरी और अप्रैल के दोनों सत्रों को मिलाकर रैंक जारी किया है। इस परीक्षा में दिलचस्प परिणाम निकालकर आया है। जेईई के रैंक लिस्ट में 56 स्टूडेंट को 100 परसेंटाइल मिला है । रैंक में 15 छात्र तेलंगाना के हैं जिनको 100 परसेंटाइल मिला है।
आंध्र और महाराष्ट्र से 7-7 छात्रों हंड्रेड परसेंटाइल मिला
इसके अलावा आंध्र और महाराष्ट्र से 7-7 छात्रों और दिल्ली से 6 छात्र को हंड्रेड परसेंटाइल मिला है। बिहार के एक छात्र प्रथम कुमार को भी 100 स्कोर प्राप्त हुआ है। जी एडवांस्ड के लिए कट ऑफ भी जारी किया गया है । इस बार कटऑफ में वृद्धि हुई है। एनडीए ने कहां है कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के चलते 39 छात्रों पर 3 साल के लिए जीई मेन में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परीक्षा के दूसरे संस्करण में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
23 आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जीईई एडवांस्ड
23 आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जीईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 5 साल के उत्तर स्तर पर पहुंच गया है । इस वर्ष सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कट ऑफ 93.2 है जो 2023 में 90.7 और 2022 में 88.4 था। इस वर्ष समान ईडब्ल्यूएस के लिए कट ऑफ 81.3 है जो पिछले साल 75.6 और 2022 में 63.1 था। ओबीसी श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 79.6 हो गया है जो पिछले साल 73.6 और 2022 में 68 था । 100% स्कोर हासिल करने वाले विद्यार्थियों में 40 सामान्य वर्ग के 10 ओबीसी के और 6 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र हैं। एससी और एसटी वर्ग का कोई छात्र परफेक्ट हंड्रेड स्कोर नहीं प्राप्त किया है । जीईई मेन में सफल विद्यार्थी 27 अप्रैल से 7 मई तक जी एडवांस्ड के लिए आवेदन करेंगे और 26 मेई को जीईई एडवांस्ड का आयोजन किया जाएगा।