डेस्क। भारत में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। इधर राज्य सरकारों के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने भी स्टेशनों के नाम बदलना शुरू कर दिया है। नया प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से आया है। यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश स्थित आठ रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया जाए। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद शहरों के नाम और रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव किया जा रहा है। इलाहाबाद  का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है तो मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय हो गया है। इसी तरह से राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा है। नए रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाने के पहले रेलवे मंत्रालय को कई प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।  इसमें रेलवे स्टेशनों के नाम, उसका नया कोड इसके अलावा टिकट सिस्टम, प्लेटफॉर्म  साइनेज आदि में बदलाव करना होगा। साथ ही रेलवे स्टेशन का नाम भी हिंदी, इंग्लिश और स्थानीय भाषा में लिखना होगा। जिन स्टेशनों के नाम में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है उसमें कासिमपुर रेलवे स्टेशन को अब जय सिटी के नाम से जाना जाएगा

जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम स्टेशन होगा

बनी रेलवे स्टेशन को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा

मिसरौली रेलवे स्टेशन का नया नाम मां कालिका धाम होगा

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन को महाराजा बिजली पासी के नाम से पुकारा जाएगा

अकबर गंज रेलवे स्टेशन का नया नाम मां आहोरवा भवानी धाम होगा

वारिसगंज हार्ट को अब अमर शहीद भले सुल्तान के नाम से जाना जाएगा

इसके अलावा फुरसतगंज रेलवे स्टेशन को अब तपेश्वर नाथ धाम के नाम से पुकारा जाएगा

Spread the love