बिहार का पूर्णिया शहर भी अब हवाई उड़ान भरने की तैयारी में है. हवाई यात्रा के मानचित्र में आनेवाले इस शहर के नये एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में हैं. अभी तक होनेवाले प्रगति को लेकर बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा तीन जुलाई 2025 को की. इसमें अधिकारियों ने बताया कि यह एयरपोर्ट अगस्त के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसका रनवे बिहार के सभी एयरपोर्ट से लंबा होगा जिससे विमानों के उडान भरनें में कोई परेशानी नहीं होगी.

मुख्य सचिव ने की समीक्षा

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट के चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय एस सिद्धार्थ , नगर एवं विमानन निदेशक डा निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार , डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल , जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार , पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर उपस्थित थे.

अगस्त तक पूरा हो जायेगा काम

अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अगस्त के अंत तक पूरा हो जायेगा. मुख्य सचिव ने अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रन, रनवे और एप्रोच पथ समेत एयरपोर्ट से जुड़ी सभी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंताओं और संवेदकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाये.

एयरपोर्ट को जोडनेवाली सड़कों का निर्माण व मरम्मत का निर्देश

मुख्य सचिव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सभी सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर बिहार और सीमावर्ती क्षेत्रों को सीधा हवाई संपर्क मिलेगा. इससे न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.

पूर्णिया हवाई अड्डे का रनवे 2800 मीटर लंबा होगा

अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण 46 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. मुख्य टर्मिनल भवन के लिए जल्द ही बोली लगायी जायेगी. राज्य ने 69 एकड़ भूमि अधिग्रहित की है. राज्य द्वारा विकसित किये जा रहे पहुंच मार्ग और आंतरिक सड़कें 31 अगस्त तक पूरी हो जायेंगी. पूर्णिया हवाई अड्डे का रनवे 2800 मीटर लंबा है जो बिहार में सबसे लंबा रनवे होगा.
Spread the love