बिहार सरकार ने प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार क्षमता को नयी उड़ान देने के लिए एक बड़ी पहल की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दे दी गयी. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के एक लाख युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि योजना पर सरकार कुल 685 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च करेगी. इसका लाभ 18 से 28 वर्ष के वे युवा उठा सकेंगे, जो पहले से किसी कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित या प्रमाणित हैं.

बिहार में एक लाख युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का लाभ

राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, सशक्त नेटवर्किंग और कैरियर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आरंभ करने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस योजना को स्वीकृति दे दी गयी. इसमें राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से लेकर 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराया जायेगा.

पहले वर्ष पांच हजार को लाभ

योजना के पहल वर्ष 2025-26 में राज्य के कुल पांच हजार युवाओं को इसके तहत इंटर्नशिप कराया जायेगा. इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को विभिन्न श्रेणी में इंटर्नशिप राशि भी दी जायेगी. इस योजना के साथ ही कैबिनेट ने कुल 24 प्रस्तावों पर सहमति दे दी.
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना पर एक लाख युवाओं के इंटर्नशिप पर राज्य सरकार का 685 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ 18-28 वर्ष आयु के युवा उठा सकेंगे.

किनको मिलेगा लाभ

यह लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिन्होंने कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण लिया हो या प्रमाणित हों. इसके लिए उनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, आइटीआइ, डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर हो. इसमें आवश्यकता अनुसार तीन माह से 12 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो संबंधित उद्योग और सरकारी संस्थानों की आवश्यकता के अनुरूप होगी. इसमें चयनित युवा संस्थानों में इंटर्नशिप का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी.

क्या है इंटर्नशिप की राशि

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12 वीं पास प्रशिक्षित या प्रमाणित युवा को चार हजार रुपये मासिक इंचर्नशिप की राशि दी जायेगी. इसी तरह से आइटीआइ पास या डिप्लोमा पास वाले युवा की मासिक इंटर्नशिप की राशि पांच हजार होगी जबकि स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप करनेवालों को छह हजार रुपये प्रति माह इंटर्नशिप की राशि दी जायेगी.

मिलेगा आजीविका भत्ता भी

इसके अलावा अपने गृह जिला के अतिरिक्त कसी भी जिला में कार्य करने के लिए आजीविका सहयोग राशि दो हजार रुपये मासिक तीन माह तक के लिए मिलेगी जबकि राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने के लिए आजीविका की राशि पांच हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त राशि के रूप में दी जायेगी. यह राशि सभा लाभुक युवाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जायेगी. उन्होंने बताया कि पहले वर्ष में प्रदर्शन या प्रतिक्रिया के आधार पर घोषित की गयी राशि में पुन: विचार कर राशि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
Spread the love