मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा गया को समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मुजफ्फरपर, सहरसा , भागलपुर एवं गया से नई दिल्ली के लिए और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 04044/04043 मुजफ्फरपर-दिल्ली मुजफ्फरपुर समर स्पेशल (पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी के रास्ते) गाड़ी संख्या 04044 दिल्ली मुजफ्फरपर समर स्पेशल दिल्ली से 4 मई से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दिल्ली से 19:40 बजे खुलकर अगले दिन 19:20 बजे मुजफ्फरपर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04043 मुजफ्फरपर-दिल्ली समर स्पेशल
वापसी में मुजफ्फरपर-दिल्ली समर स्पेशल मुजफ्फरपर से 05 मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को 22:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे ।
समर स्पेशल सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल (हाजीपुर-छपरा -गोरखपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04074 नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल नई दिल्ली से 05 मि से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 20:50 बजे खुलकर अगले दिन 23:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल
वापसी में, गाड़ी संख्या 04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल सहरसा से 07 मई से 01जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 05:30 बजे खुलकर अगले दिन 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे ।
भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल
गाड़ी सं. 04022/04021 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल (पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.- आरा-बक्सर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04022 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल नई दिल्ली से 06 मई से 30मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 13:20 बजे खुलकर अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुँचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल भागलपुर से 07.05.2024 से 31.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे ।
पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी सं. 04411 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल का परिचालन दिनांक 04मि को एक ट्रिप के लिए किया जाएगा। पटना से यह स्पेशल 21:30 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 15:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04मई एवं 06 मि को गया से 18:00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
आनंद विहार-गया स्पेशल
गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 05 मई एवं 07 मई को आनंद विहार से 12:00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट – गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 05 मई एवं 07मई को गया से 18:00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया स्पेशल- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट दिनांक 06 मई एवं 08 मई को आनंद विहार से 12:00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी ।