संवाददाता

सहारा समूह में पैसा जमा करनेवाले जमाकर्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. सहारा समूह में पैसा जमा करनेवालों की राशि का अब 45 दिनों में भुगतान किया जायेगा. भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल के बाद ही यह संभव हुआ है कि सहारा समूह में जमा पैसा लोगों के खाते में सीधे प्राप्त होगी. पैसा जमा करानेवाले लोगों को पैसा वापसी के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के 45 दिनों के अंदर उनके खाते में जमा राशि प्राप्त हो जायेगी. राशि वापसी के लिए कुछ प्रक्रिया भी निर्धारित की गयी है. सहारा समूह से पहले चरण में सिर्फ पांच हजार करोड़ लौटाने की शुरूआत कर दी गयी है. समूह की ओर से अभी सिर्फ 10 हजार लौटाया जा रहा हैं.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की. इसे सहारा की चार सहकारी समितियों में निवेश करनेवाले लोगों के दावे का निबटारा किया जायेगा. देश में पहली बार नन बैंकिंग में जनता के फंसे पैसे को लौटाने का काम शुरू हो गया है. सहारा की चार समितियों में जनता का करीब एक करोड़ 78 लाख रुपये फंसा हुआ है. आवेदन करने के लिए चारों समितियों का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने आश्वस्त किया है कि राशि के भुगतान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी. जो लोग गलत दावे करेंगे उनको लाभ नहीं मिलेगा जबकि सही दावेदारों की राशि लौटायीजायेगी. पैसा जमा करनेवालों के आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर के साथ बैंक खाता जुड़ा होना चाहिए. भुगतान डिजिटल और बिना पेपर का किया जायेगा.

Spread the love