PATNA. बिहार में लोकसभा के छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है इसमें 86 प्रत्याशियों का किस्मत इवीएम में कैद हो गया है. इस चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है हालांकि शाम छह बजे तक 55.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से इस बार करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है. जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया गया है उनमें वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने छठे चरण के मतदान को लेकर बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. अभी तक सबसे अधिक59.75 प्रतिशत मतदान पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में हुआ जबकि सबसे कम 50.70 प्रतिशत मतदान गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में हुआ है. उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर में 58.25 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 57.30 प्रतिशत, शिवहर में 56.30 प्रतिशत, वैशाली में 58.50 प्रतिशत, सीवान में 52.50 प्रतिशत और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 51.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 14872 बूथों की स्थापना की गयी थी.
मतदान को लेकर विधि व्यवस्था की जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि मतदान के लिए कुल 61800 सुरक्षा बलों को और 20800 होमगार्डों की तैनाती की गयी थी. भारत-नेपाल की 285 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 136 चेकपोस्ट बनाये गये थे जबकि उत्तरप्रदेश की 295 किलोमीटर की सीमा पर 57 चेकपोस्ट स्थापित किये गये थे.