
बिहार में नगरपालिका चुनाव के बाद डुमरांव नगर परिषद की मेयर को उनके पद से हटा दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने लंबी सुनवाई के बाद शनिवार को इस आशय का फैसला दिया है. डुमरांव की श्रीमती आशा देवी, पति कमलेश कुमार द्वारा डुमरांव नगर परिषद की मेयर श्रीमती सुनीता गुप्ता के खिलाफ मामला दायर किया गया था.
क्या लगा आरोप
आयोग को दायर किये गये वाद में आरोप लगाया गया था कि आम चुनाव में निर्वाचित होनेवाली मेयर द्वारा चुनाव वर्ष के ठीक पहले वित्तीय वर्ष तक का बकाया होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाया गया था. इसको लेकर दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी कानूनी सलाह आयोग को दी. इधर बक्सर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी बक्सर द्वारा अभिलेखों के सत्यापन को उपलब्ध कराने और जिला प्रशासन का पक्ष रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, राकेश कुमार और जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर विद्यानाथ पासवान को प्राधिकृत किया.
गलत शपथ पत्र पड़ा भारी
गलत शपथ-पत्र देकर चुनाव लड़ने के आरोप में डुमरांव नगर परिषद की मेयर सुनीता गुप्ता को पदमुक्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग ने की है. निर्वाचन वर्ष के ठीक पहले के बकाया होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने के आधार पर उनके विरुद्ध शिकायत हुई थी. शिकायत वार्ड पार्षद आशा देवी ने की थी. बिहार नगरपालिका अधिनियम के अनुसार चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों पर होल्डिंग टैक्स बकाया नहीं होना चाहिए. अपने शपथ-पत्र में सुनीता ने इस सच्चाई को छुपा लिया था कि उन पर होल्डिंग टैक्स बकाया है
मेयर के पास कई जमीन के प्लॉट
बक्सर जिलान्तर्गत डुमरांव नगर परिषद में चेयरमैन का चुनाव मई 2023 मेंं हुआ था. चुनाव के कुछ दिन बाद ही सुनीता के विरुद्ध आशा ने शिकायत दर्ज करा दी थी. सुनीता के नाम कई भूखंड हैं, जिनमें से कुछ पर टाइटल सूट है, लेकिन दो भूखंडों पर होल्डिंग टैक्स बनता है. उनके पति प्रताप नारायण गुप्ता के नाम भी कई भूखंड हैं, जिनमें से कुछ का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं है. नगर परिषद के अभिलेखागारों की जांच के बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिवेदन तैयार किया. वह प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग के पास पहुंचा. अपने स्तर से जांच-पड़ताल के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आरोप को सही पाया, लिहाजा सुनीता पदमुक्त कर दी गयी. अब डुमरांव नगर परिषद के चेयरमैन का पद रिक्त हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रकाश के अनुसार, वहां यथाशीघ्र चुनाव कराया जायेगा.