HEALTH. आयुष्मान कार्ड बनाने से कितने रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. पीएम आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने को लेकर सरकार द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया है. इस कार्ड के बनवा लेने के बाद किसी भी मरीज को खेत, जेवर, जायदाद या कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं होगी. केंद्र सरकार की यह योजना इलाज कराने के दौरान कर्ज से मुक्ति दिलानेवाली है. बिहार सहित देश में इस योजना को लागू किया गया है जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं.
पीएम आयुष्मान भारत कार्ड से एक परिवार के पांच सदस्यों को हर साल पांच लाख तक इलाज की सुविधा मिल जाती है. कार्डधारक परिवारों को देश के किसी भी हिस्से में सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की कैशलेस सुविधा मिलती है. इस कार्ड को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया है. इस कार्ड से चाहे किसी एक सदस्य के इलाज में पांच लाख खर्च हो या घर के सभी सदस्यों के इलाज में कुल पांच लाख तक का खर्च हो तो यह बिल्कुल मुफ्त में होगा.
बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक करोड़ सदस्यों को कार्ड बनाने को लेकर अभियान चलाया गया है. अभी तक बिहार में तीन करोड़ 19 लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड तैयार हो गया है. आयुषमान कार्ड तैयार कराने के लिए पात्र परिवारों की सूची जारी की गयी है. बिहार में जितने भी खाद्यसुरक्षा यानी राशनकार्डधारी परिवार हैं उनके सभी सदस्यों का कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है. इसके लिए पैक्स या जो भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार हैं उनके यहां यह कार्ड बनाया जा रहा है.