मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को दक्षिण बिहार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी. मुख्य सचिव ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अड़चनों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें. साथ ही हर महीने अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराये. यह भी तय किया गया कि राज्य में मेगा प्रोजेक्ट्स की निगरानी अब ड्रोन मॉनिटरिंग के जरिए नियमित रूप से की जायेगी.

विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने लिया भाग

बैठक में विभिन्न विभागों जैसे राजस्व एवं भूमि सुधार, उद्योग, ग्रामीण कार्य, गृह, पथ निर्माण, ऊर्जा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. समीक्षा बैठक में आइओसीएल, जीएआइएल , एनटीपीसी, रेलवे (पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर), एनएचएआइ, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, डॉट , इएसआइसी और एसटीपीएल जैसी केंद्रीय एजेंसियों से जुड़ी योजनाओं और मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा की गयी.

शीघ्रता का दिया निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य की बड़ी परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित हुई जिसमें योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार सहित संबंधित जिलों के डीएम और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
Spread the love