राज्य सरकार द्वारा नवस्थापित बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्याल के दूसरे कुलपति का प्रभार नये चिकित्सक को सौंप दिया गया है. विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो (डा) एसएन सिन्हा को बनाया गया था उनका कार्यकाल 4 जुलाई 2025 को समाप्त हो गया. उनकी जगह पर सरकार ने आइजीआइएमएस के निदेशक प्रो (डा) बिंदे कुमार को नये विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंप दिया है. वह अपने कार्यों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय का कार्य भी संभालेंगे.

वर्ष 2021 के अधिनियम से गठित हुआ विवि

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2021 के प्रावधान के तहत सर्च कमेटी गठित कर नये कुलपति का चुनाव किया गया था. इस कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव को बनाया गया था. इस समिति के सदस्य अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग और प्रधान सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग को बनाया गया था. इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों का संचालन किया जायेगा. इसमें डेंटल चिकित्सा, पारा मेडिकल संस्थान, आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं. यह विश्वविद्यालय पारंपरिक एवं व्यवसायिक शिक्षा कोर्स को भी स्वीकृति देगी.

डा बिंदे कुमार ने संभाला प्रभार

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा बिंदे कुमार को बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. अधिसूचना में कहा गया है कि डा कुमार अगले आदेश तक के लिए स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति के दायित्वों को अपने दायित्वों के अतिरिक्त करने के लिए डिजिगनेटेड (पदनिहित) किये जाते हैं.

अधिसूचना जारी

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि डा कुमार कुलपति के कृत्यों का अनुपालन तब तक करेंगे जब तक कि नये कुलपति कार्यभार ग्रहण नहीं कर लेते हैं. इधर विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद प्रो (डा) बिंदे कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी ग्रहण कर लिया. वहां पर कर्मचारियों ने नये कुलपति के रूप में उनका स्वागत किया.
Spread the love