BIHAR. PATNA. यह सच है कि एक महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लंदन से बिहार पहुंची है. महिला मतदाता एक मनोवैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता का काम लंदन में करती है. उसको भारत के लोकसभा चुनावों ने इतना आकर्षित किया कि वह 10 हजार किलोमीटर की यात्रा करके बिहार के खगड़िया आ पहुंची. उसने बड़ी खुशी से अपना वोट डाला और सभी लोगों से अपील की कि सभी मतदाता मतदान करने जरूर घर से निकले. लंदन में काम करनेवाली महिला मनोवैरज्ञानिक का नाम है तेजस्विनी. तेजस्विनी ने अपील की और कहा कि मतदान के लिए चाहे आप एक किलोमीटर, दो किलोमीटर दूर हैं फिर भी मतदान करने पहुंचे. वह खुद 10हजार किलोमीटर की यात्रा करके मतदान करने पहुंची है. उन्होंने बताया कि उनके डैडी ने कहा कि एक वोट से देश की सूरत और सीरत दोनों बदल सकती है. ऐसे में मतदान करना जरूरी है. बिहार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के एक्स हैडल पर इस खबर को साझा किया गया है.
वोट देने लंदन से खगड़िया पहुंची मनोवैज्ञानिक
Related Posts
बिहार में एक सांसद के चुनाव पर कितने खर्च होते हैं
बिहार में एक सांसद के चुनाव पर कितने खर्च होते हैं बिहार में एक सांसद के चुनाव पर आखिर कितनी राशि खर्च होती है. देश के साथ बिहार में भी लोकसभा…
एनआइए ने बेगूसराय में नक्सली नेता को दबोचा
बिहार के बेगूसराय जिले में एनआइए की टीम ने बुधवार के अहले सुबह एक नक्सली नेता को गिरफ्तार कर लिया है. एनआइए की टीम ने जिस नक्सली को गिरफ्तार किया…