PATNA. बिहार के वीवीआइपी सीट  सारण लोकसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की गयी है। यहां से भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने तीन बूथों पर कैप्चरिंग की शिकायत ऑब्जर्वर से की है। सारण लोकसभा क्षेत्र से उनका मुकाबला राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य से है।

जानकारों के अनुसार श्री रूड़ी ने लिखित शिकायत की है। शिकायत में अमनौर विधानसभा के बूथ संख्या 12,13 और 14 पर वोट डालने पहुंचे वोटरों को धमकाया गया है. साथ ही एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दवाब बनाया गया है. इसको लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.  सारण लोकसभा क्षेत्र से मिल रही सूचनाओं के अनुसार रिविलगंज के सेंगर टोला बूथ के बाद दो गुटों में झड़प हुई है.

Spread the love