डेस्क. बिहार में दूसरे चरण में लोकसभा की पांच सीटों पर मतदान शुक्रवार को होगा. इस चरण में कुल पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होगा. इस चरण में किशनगंज,कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. दूसरे चरण में एनडीए की सभी सीटें जदयू के खाते में हैं. कांग्रेस को कुल बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से नौ सीटें मिली है. दूसरे चरण में कांग्रेस के हिस्से तीन सीटें आयी हैं जिसमें किशनगंज, कटिहार और भागलपुर की सीट हैं. राजद के हिस्से में दूसरे चरण की बांका और पूर्णिया की सीट मिली है. पूर्णिया में कांग्रेस से बागी होकर पप्पू यादव चुनाव मैदा में हैं.
दूसरे चरण में चुनावी आंकड़े
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में बुधवार के शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया. आखिरी दिन एनडीएऔर महागठबंधन के नेताओं ने धुंआधार चुनाव प्रचार कर अपने प्रत्याशियों के लिएवोट मांगे. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जायेगा.
आयोग ने की तैयारी
मतदान को लेकर आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 9322 मतदान केंद्रों पर 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. औसतन प्रति बूथ 1008 मतदाताओं के वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. दूसरे चरण में कुल 29 बूथों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जायेगा जबकि इस चरण में 37 मॉडल बूथ स्थापित किये गये हैं. कुल 29 बूथों का प्रबंधन दिव्यांग कर्मियों को दिया गया है. मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए कुल 4821 बूथों से वेबकास्टिंग की जायेगी जिसकी मॉनिटरिंग जिला, मुख्यालय और आयोग स्तर पर की जायेगी.
सबसे अधिक 1347 बांका में मतदान केंद्र और सबसे कम 983 पूर्णिया में
दूसरे चरण के मतदान को लेकर किशनगंज में 1007 बूथ, कटिहार में 1025 बूथ, पूर्णिया में 983 बूथ, भागलपुर में 1072 बूथ और बांका लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 1347 बूथों की स्थापना की गयी है. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में
प्रत्याशियों के अनुसार सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हैं. इस चरण में सभी लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की ओर से जदयू के पांच प्रत्याशी हैं जबकि कांग्रेस के तीन और राजद के दो लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी हैं. बसपा ने चार लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारा है. इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
93 लाख 96 हजार 298 मतदाता करेंगे मतदान
दूसरे चरण में कुल 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता हैं. इसमें 48 लाख 81 हजार 437 पुरुष मतदाता जबकि 45 लाख 14 हजार 555 महिला मतदाता और 306 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस चरण में 2379 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष और उससे अधिक है. लोकसभा सर्वाधिक 19 लाख 83 हजार मतदाता भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 18 लाख 29 हजार मतदाता किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं. क्षेत्रफल के अनुसार सबसे अधिक 3026.67 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाला लोकसभा क्षेत्र बांका है, जबकि सबसे कम 2551.31 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल भागलपुर लोकसभा क्षेत्र का है. दूसरे चरण में एक भी लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वाला नहीं है.सभी पांच लोकसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी में आते हैं.